गणगोर लोकगीत

    गणगौर के दोहे

    • 25 Mar 2025
    • Admin
    • 1334 Views
    गणगौर के दोहे

     इस पूजन में गणगौर माता को पानी पिलाते समय दोहे के रूप में पति का नाम लिया जाता है। उन्हीं में से कुछ मजेदार दोहे...

     (इन दोहो को बोलते समय आपको पिया जी के स्थान पर अपने पति का नाम लेना है)


    (दायमा) परिवार की बहू हूंँ मैं, और (अंजलि) मेरा नाम

     पिया जी है पति परमेश्वर, (शहर का नाम) ही है मेरे चारों धाम।

     (अपने परिवार और शहर का नाम ले )

    एक दूनी दो, दो दूनी चार, पिया जी को हो गया मुझसे प्यार।



    खेत, खेत में क्यारी मैं पिया जी की प्यारी।

     गोरा के मन में है, ईसर, राधा के मन में श्याम

    जो मेरे मन को भावे पिया जी है उनका नाम।

     किसी को वाइट पसंद है, किसी को लाइट पसंद है

      मुझे तो पिया जी की हाइट पसंद है।

     कटोरे में कटोरा, कटोरे में घेवर

     पिया जी मेरी भाभी के देवर।

    लाल मिर्च खाते नहीं, हरी मिर्च लाते नहीं

    पिया जी मुझे लिए बगैर कहीं जाते नहीं।

    बगीचे में क्यारी, क्यारी में पानी,

     पिया जी मेरे राजा, मैं पिया जी की रानी।


    सोने के कड़े में हीरे जड़े

     पीछे पलट के देखा तो पिया जी खड़े।

     इमली खाऊ, खट्टी -मीठी और मैं खाऊं बोर

     पिया जी है ईसर मेरे,मैं उनकी गणगौर।

     गागर में सागर, सागर में पानी

    पिया जी नहीं घर पर ,तो नींद कैसे आनी।

    आपकी मुस्कुराहट ने ऐसा अटैक किया

    पिया जी आपको सिलेक्ट किया,बाकी सब को रिजेक्ट किया

    मस्तक पर तिलक, गले में हार है

     मुझे पिया जी से पिया जी को मुझसे प्यार है।

     वह है दीपक मैं उनकी बाती

     हर जन्म में हो पिया जी मेरे जीवन साथी।



    मीरा ने पीया विष का प्याला, राधा ने श्याम को मदहोश कर डाला
     गौरी ने पहनाई शिव को माला, गणगौर पूजा से मुझे मिला
     पियाजी   जैसा दिलवाला।

    कमरे में अलमारी ,अलमारी में नोटों की थप्पी
    पिया जी ने चुपके से ले ली मेरी पप्पी।

     चप्पल पहनु बाटा ,साड़ी पहनु कोटा
     पिया जी जाए बाहर, तो मैं करूं टाटा।

    फागुन का महीना और गुलाबी रंग
    पिया जी का और मेरा जीवन भर का संग।


    गणगोर केऔर भी सुंदर गीत लिरिक्स आप नीचे देख सकते है

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment