सर को झुकालो शेरावाली को मनालो भजन लिरिक्स
सर को झुकालो
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
गुफा के अन्दर, मन्दिर के अन्दर
माँ की ज्योतां है नुरानियाँ
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
मैया की लीला, देखो पर्बत है नीला
मैया की लीला, देखो पर्बत है नीला
गरजे शेर छबीला रंग जिसका है पीला
गरजे शेर छबीला रंग जिसका है पीला
ओ रंगीला
कठिन चढाईयां, माँ सीढ़ियां लाइयाँ
ये है मैया की निशानियां
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, माँ करती मेहरबानीयाँ
हो करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
कष्टों को हरती, मैया मंगल है करती
कष्टों को हरती, मैया मंगल है करती
मैया शेरों वाली का दुनिया पानी है भरती
मैया शेरों वाली का दुनिया पानी है भरती
दुःख हरती
अजब नज़ारे माता के द्वारे
और रुत्ता मस्तानीय
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
हो करती मेहरबानीयाँ, माँ करती मेहरबानीयाँ
कोढ़ी को काया, देवे निर्धन को माया
कोढ़ी को काया, देवे निर्धन को माया
करती आचल की छाया भिखारी बन के जो आया
करती आचल की छाया भिखारी बन के जो आया
चला चल
माँ के द्वारे कटे संकट सारे
मिट जाए परेशानियाँ
सर को झुकालो, शेरावाली को मनालो
चलो दर्शन पा लो चल के
करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
हो करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानीयाँ
Leave Message