बैठ रेल में आऊ रे मेरी शेरावाली मईया भजन लिरिक्स

    माता जी भजन

    • 18 Apr 2025
    • Admin
    • 703 Views
    बैठ रेल में आऊ रे मेरी शेरावाली मईया भजन लिरिक्स

    जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मईया,
    बैठ रेल में आऊ रे, मेरी शेरावाली मईया ॥

    बाण गंगा का ठंडा ठंडा पानी,
    जल्दी से बुलालो मेरी वैष्णो रानी,
    मैं आकर डूबकी लगाऊ रे, मेरी शेरावाली मईया,
    बैठ रेल में आऊ रे, मेरी शेरावाली मईया ॥
    जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मईया ।

    सुआ सुआ चोला मईया अंग विराजे
    गोटेदार चुनरी सर पे साजे,
    केसर तिलक लगाऊ रे, मेरी शेरावाली मईया,
    बैठ रेल में आऊ रे, मेरी शेरावाली मईया ॥
    जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मईया ।

    अंधन को आंख देत कोढ़न को काया,
    बाँझन को पुत्र देत निर्धन को माया,
    मैं भी अर्जी लगाऊ रे, मेरी शेरावाली मईया,
    बैठ रेल में आऊ रे, मेरी शेरावाली मईया ॥
    जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मईया ।

    ध्वजा नारियल भेंट चढाऊ,
    हवले चने का मईया भोग लगाऊ,
    तेरा रज रज दर्शन पाऊ रे, मेरी शेरावाली मईया,
    बैठ रेल में आऊ रे, मेरी शेरावाली मईया ॥
    जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मईया ।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us