Latest Ram Bhakti Songs Lyrics | राम भजन लिरिक्स PDF हिंदी में
बाबा मेनू खाटू बुला श्याम बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
बाबा मेनू खाटू बुला,
Baba Mainu Khatu Bula
Baba Mainu Khatu Bula
सांवरिया हो, सांवरिया हो,
बाबा मेनू खाटू बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
बाबा मेनू खाटू बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
तर्ज – माहि मेनू छड्यो ना।
चाकरी में बाबा तेरी,
बाबा मेनू रेण दे,
थोड़ी सी तो सेवा,
मेनू कर लेण दे,
धड़कन तेरे नाम से ही धड़के,
मेनू अब रेणा बाबा तेरा ही बणके,
तेरे नाम से मिली पहचान सांवरे,
जाने कितने है तेरे अहसान सांवरे,
कोई तुमसा ना है मेरा,
रंग तेरा चढ़ैया वे,
के हूण कोई रंग नईयो चढ़ना,
बाबा तुझे देखे बिना,
मेनू तो अब चैन नईयो मिलणा,
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा।।
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
दर्शन दो घनश्याम नाथ, मोरी अखियाँ प्यासी रे !
मन मंदिर की ज्योत जगा दो घट घट वासी रे ||
दर्शन दो घनश्याम नाथ, मोरी अखियाँ प्यासी रे ||
मंदिर मंदिर मूरत तेरी फिर भी न दिखे सूरत तेरी !
युग बीते न आई मिल्न की पूरणमाशी रे ||
दर्शन दो घनश्याम नाथ, मोरी अखियाँ प्यासी रे ||
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Leave Message