मैं दो दो माँ का बेटा हूँ दोनों मैया बड़ी प्यारी है भजन लिरिक्स

    माता जी भजन

    • 1 Oct 2024
    • Admin
    • 1271 Views
    मैं दो दो माँ का बेटा हूँ दोनों मैया बड़ी प्यारी है भजन लिरिक्स

    मैं दो दो माँ का बेटा हूँ दोनों मैया बड़ी प्यारी है भजन लिरिक्स ||

    Main Do Do Maan Ka Beta Hun Dono Maiya Badi Pyari Hai Bhajan Lyrics

     

    Bhakti Bhajan Diary

    1 - 2 minute


    तर्ज – मैं पल दो पल का शायर।

     

    मैं दो दो माँ का बेटा हूँ,
    दोनों मैया बड़ी प्यारी है,
    एक माता मेरी जननी है,
    एक जग की पालनहारी है,
    मैं दो दो मां का बेटा हूं,
    दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।

     



    मैं जननी को जब माँ कहता,
    वो सिर पे हाथ फिराती है,
    त्रिशूल रुपनि मैया को,
    वो जग माता बतलाती है,
    मैं उसकी गोद में जाता हूँ,
    वो तेरी शरण में लाती है,
    अब तेरी शरण में आया हूँ,
    तू क्यों ना गले लगाती है,
    मैं दो दो मां का बेटा हूं,
    दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।



    जननी ने मुझको जनम दिया,
    तुम बन के यशोदा पाली हो,
    मेरी जननी की भी जननी,
    तुम मैया शेरावाली हो,
    वो लोरी मुझे सुनाती है,
    तुम सत्संग मुझसे कराती हो,
    वो भोजन मुझे खिलाती है,
    तुम छपन भोग जिमाती हो,
    मैं दो दो मां का बेटा हूं,
    दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।



    मैं दो दो माँ का बेटा हूँ,
    दोनों मैया बड़ी प्यारी है,
    एक माता मेरी जननी है,
    एक जग की पालनहारी है,
    मैं दो दो मां का बेटा हूं,
    दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us