राम को देख कर श्री जनक नंदिनी हिंदी भजन लिरिक्स

    श्री राम भजन

    • 20 Jun 2024
    • Admin
    • 1970 Views
    राम को देख कर श्री जनक नंदिनी हिंदी भजन लिरिक्स

    || राम को देख कर श्री जनक नंदिनी हिंदी भजन लिरिक्स ||

    राम को देख कर श्री जनक नंदिनी,
    बाग में जा खड़ी की खड़ी रह गयी,
    राम देखे सिया माँ सिया राम को,
    चारो अँखिआ लड़ी की लड़ी रह गयी….

    थे जनकपुर गये देखने के लिए,
    सारी सखियाँ झरोकान से झाँकन लगी,
    देखते ही नजर मिल गयी दोनों की,
    जो जहाँ थी खड़ी की खड़ी रह गयी….

    बोली है एक सखी राम को देखकर,
    रच दिए है विधाता ने जोड़ी सुघर,
    पर धनुष कैसे तोड़ेंगे वारे कुंवर,
    सब में शंका बनी की बनी रह गयी….

    बोली दूजी सखी छोटन देखन में है,
    पर चमत्कार इनका नहीं जानती,
    एक ही बाण में ताड़िका राक्षसी,
    उठ सकी ना पड़ी की पड़ी रह गयी….

    राम को देख कर श्री जनक नंदिनी,
    बाग में जा खड़ी की खड़ी रह गयी,
    राम देखे सिया माँ सिया राम को,
    चारो अँखिआ लड़ी की लड़ी रह गयी….

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us