श्री राम भजन

    पतवार पे हो रघुवर तूफान से क्या डरना | Patwar Pe Ho Raghuvar Lyrics

    पतवार पे हो रघुवर तूफान से क्या डरना | Patwar Pe Ho Raghuvar Lyrics

    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है ।।टेर।।

    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है । 
    फिर कौन बिगाड़ेगा तेरा राम सहारा है।

     

    पतवार पे हो रघुवर, तूफान से क्या डरना ।
    जब काम हो रघुवर का तो, क्या जीना क्या मरना।
    पतवार पे हो रघुवर, तूफान से क्या डरना ।
    जब काम हो रघुवर का तो, क्या जीना क्या मरना। 
    रघुनाथ के भक्तों का, हो बुलंद सहारा है। 
    फिर कौन बिगाड़ेगा तेरा राम सहारा है।
    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है ।।टेर।।


     
    कोई राम राम कहता,कोई शिव शिव कहता है।
    कोई कृष्णा राधे राधे,कोई ध्यान लगाता है।
    कोई राम राम कहता,कोई शिव शिव कहता है।
    कोई कृष्णा राधे राधे,कोई ध्यान लगाता है।
    ये भी हमे प्यारा है,वो भी हमें प्यारा है। 
    फिर कौन बिगाड़ेगा तेरा राम सहारा है।
    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है ।।टेर।।

     

    मैने जीवन सौंप दिया,रघुनाथ के हाथों में।
    अब पार लगाएंगे,नैया मेरी हाथों से।
    मैने जीवन सौंप दिया,रघुनाथ के हाथों में।
    अब पार लगाएंगे,नैया मेरी हाथों से।
    रघुनाथ के भक्तों का,कोई कुछ ना बिगाड़ा है। 
    फिर कौन बिगाड़ेगा तेरा राम सहारा है।
    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है ।।टेर।।

     

    तकलीफें जीवन में, आनी और जानी है।
    डरना ही मुसीबत से,तेरी नादानी है।
    तकलीफें जीवन में, आनी और जानी है।
    डरना ही मुसीबत से,तेरी नादानी है। 
    हानी तूं भी नहीं दुःख में,हिम्मत नहीं हारा है।
    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है। 
    फिर कौन बिगाड़ेगा तेरा राम सहारा है।
    निर्बल होकर कोई, जब उन्हें पुकारा है ।।टेर।।



    ❓ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

    Q1: “पतवार पे हो रघुवर तूफान से क्या डरना” भजन किसके लिए समर्पित है?

    उत्तर: यह भजन भगवान श्रीराम (रघुवर) को समर्पित है और श्रद्धा, विश्वास तथा निर्भयता का प्रतीक है।


    Q2: भजन का मुख्य संदेश क्या है?

    उत्तर: यह भजन हमें यह सिखाता है कि यदि हमारे जीवन की नैया के पतवार पर रघुवर (भगवान राम) स्वयं हैं, तो हमें कोई भी तूफान या संकट डरा नहीं सकता।


    Q3: यह भजन किस भाषा में है?

    उत्तर: यह भजन हिंदी में लिखा गया है, लेकिन इसकी शैली भक्ति और दोहा-संरचना के अनुसार है।


    Q4: क्या इस भजन का वीडियो/ऑडियो उपलब्ध है?

    उत्तर: हाँ, यह भजन YouTube तथा प्रमुख म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon Music, Wynk Music आदि पर उपलब्ध हो सकता है।


    Q5: क्या इसके बोल के साथ अर्थ भी उपलब्ध है?

    उत्तर: जी हाँ, bhaktibhajandiary.in पर आप इस भजन के बोल और उनके अर्थ एक साथ पढ़ सकते हैं।


     

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment