दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स

    माता जी भजन

    • 2 Oct 2024
    • Admin
    • 538 Views
    दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स

    दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स

    Darshan Dikha Do Mujhe Maan Sherowali Bhajan Lyrics


     => Bhakti Bhajan Diary <=

    ~1 minute

     

    हाथ में त्रिशूल और,
    शेर की सवारी,
    दुखियों के दुःख पाप,
    को हरने वाली,
    दर्शन दिखा दो मुझे,
    माँ शेरोवाली।।



    करुणामयी और,
    ममतामयी हो,
    करती दया है तू,
    दयामयी हो,
    चण्डी का रूप,
    धारण करने वाली,
    दरशन दिखा दो मुझे,
    माँ शेरोवाली।।



    मझधार में फंस गई,
    मेरी नैया,
    निकलती नही,
    निकालो मेरी मैया,
    बनाती है बिगड़ी,
    तू माँ भद्रकाली,
    दरशन दिखा दो मुझे,
    माँ शेरोवाली।।



    नही कोई शोहरत,
    न शख्सियत है मेरी,
    चमका दे जिंदगी,
    खूब हैसियत है तेरी,
    लाखों करोड़ों भक्तों के,
    जीवन बदलने वाली,
    दरशन दिखा दो मुझे,
    माँ शेरोवाली।।



    हाथ में त्रिशूल और,
    शेर की सवारी,
    दुखियों के दुःख पाप,
    को हरने वाली,
    दर्शन दिखा दो मुझे,
    माँ शेरोवाली।।

     

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us