Shiv Bhajan

    शिव शंकर का गुणगान करो भजन लिरिक्स

    • 28 Apr 2025
    • Admin
    • 533 Views
    शिव शंकर का गुणगान करो भजन लिरिक्स

    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय ,,,,,,२

    शिव शंकर का गुणगान करो
    शिव भक्ति का रसपान करो
    जीवन ज्योतिर्मय हो जाए
    ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो
    शिव शंकर का गुणगान करो

    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय ,,,,,,२

    उसने ही जगत बनाया है
    कण-कण में वही समाया है
    उसने ही जगत बनाया है
    कण कण में वही समाया है
    दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
    सिर पर जब शिव का छाया है
    बोलो हर हर हर महादेव
    हर मुश्किल को आसान करो
    शिव शंकर का गुणगान करो

    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय ,,,,,,२
    ॐ नमः शिवाय

    शंकर तो हैं अन्तर्यामी
    भक्तो के लिए सखा से हैं
    शंकर तो हैं अन्तर्यामी
    भक्तों के लिए सखा से हैं
    भगवान भाव के भूखे हैं
    भगवान प्रेम के प्यासे हैं
    मन के मंदिर में इसीलिए
    शिव मंदिर का निर्माण करो
    शिव शंकर का गुणगान करो

    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय ,,,,,,२
    ॐ नमः शिवाय

    शिव शंकर का गुणगान करो
    शिव भक्ति का रसपान करो
    जीवन ज्योतिर्मय हो जाए
    ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो
    शिव शंकर का गुणगान करो

    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय
    ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय ,,,,,,२

    📜 भजन का भावार्थ

    यह भजन भगवान शिव की महिमा का गुणगान करता है। इसमें बताया गया है कि शिव केवल त्रिनेत्रधारी देव नहीं, बल्कि करुणा और प्रेम के स्रोत भी हैं। उनके नाम का जाप जीवन की हर कठिनाई को सरल बना सकता है। भक्ति, प्रेम और ध्यान से जुड़ने का एक मधुर मार्ग है यह भजन।

    🙏 निष्कर्ष

    "ॐ नमः शिवाय" मंत्र और शिव शंकर का गुणगान मन को शांति और जीवन को दिव्यता प्रदान करता है। आप इस भजन को नियमित रूप से सुनें और गाएँ, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।

    🔗 Related Posts You May Like:

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment