मेरे घर आए प्रभु हनुमान भजन लिरिक्स

    हनुमान भजन

    • 26 Apr 2025
    • Admin
    • 801 Views
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान भजन लिरिक्स

    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    सकल मनोरथ सिद्ध हुई है अब होगा कल्याण।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।

    रोम रोम में भक्ति भरकर, हृदय में मेरे समाए।
    मन मेरा हो गया सिंदुरी, हर पल नजर अब आए।
    रोम रोम में भक्ति भरकर, हृदय में मेरे समाए।
    मन मेरा हो गया सिंदुरी, हर पल नजर अब आए।
    क्या मैं खिलाऊं कहां बिठाऊं, ढूंढ रहा स्थान।

    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।


    जब जब देखूं मन में मेरे, एक बात ही आए।
    संकट मोचन जी आने में, इतनी क्यों देर लगाये।
    जब जब देखूं मन में मेरे, एक बात ही आए।
    संकट मोचन जी आने में, इतनी क्यों देर लगाये।
    मैं ही शायद भटक गया था, किया कभी ना ध्यान।

    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।

    आए तो थे अतिथि जैसे, अब वह बन गए अपने।
    दर्शन उनके करते-करते, जुड़ गए उनसे सपने।
    आए तो थे अतिथि जैसे, अब वह बन गए अपने।
    दर्शन उनके करते-करते, जुड़ गए उनसे सपने।
    सोचता हूं कभी मैं मांगूंगा, भक्ति का वरदान।

    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।
    मेरे घर आए प्रभु हनुमान।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us