पार्वती भोले शंकर से इक दिन पुछण लागी भजन लिरिक्स

    शिव भजन लिरिक्स PDF डाउनलोड

    पार्वती भोले शंकर से इक दिन पुछण लागी भजन लिरिक्स
    WhatsApp Group Join Now

    पार्वती भोले शंकर से इक दिन पुछण लागी भजन लिरिक्स |

    Parvati Bhole Shankar Se Ek DIn Puchhan Lagi Bhajan Lyrics

     

    पार्वती भोले शंकर से इक दिन पुछण लागी
    भूल तो ना जाओगे हमको तुम हो प्रभु वैरागी
    जैसे अमृत बाँट दिया था जैसे लंका त्यागी
    भूल तो ना जाओगे हमको तुम हो प्रभु वैरागी
    कहते वेद पुराण सभी है
    शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
    रहे जो हर पल साथ में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में
    शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
    रहे जो हर पल साथ में
    शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
    रहे जो दोनों साथ में

    बरसों वर्त रखे मैंने
    लाखो शिवलिंग है बनाये
    मेरी भाग्य रेखा में है महादेवा
    तब तुम थे आये
    मेरी हर इक साँस शिवाय
    मंतर यही है दोहराए
    बोले ॐ नमः शिवाय
    नमो शिव ॐ नमः शिवाय
    आत्मभर धारी त्रिपुरारी
    होती है बस बात तुम्हारी
    मेरी हर इक बात में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में

    जनम जनम का साथ हमारा
    भोले भूल ना जाना
    वचन दिये जो ले कर फेरे
    सातों वचन निभाना
    धूप छाँव वाले सब मौसम
    मेरे साथ निभाना
    सदा सदा जो बरसाया है
    वही प्रेम बरसाना
    वही प्रेम बरसाना
    हर युग में बस मेरे होना
    हे शंकर महाराज भिगोना
    करुणा की बरसात में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में

    शिवाय..............

    तुम शिव की शक्ति हो
    शिव तुम बिन सदा अधूरे
    साथ तुम्हारा पाकर
    गौरी शंकर हुये है पुरे
    अज़र अमर है प्रेम हमारा
    सारी श्रृष्टि जाने
    हम अपने आँगन की लक्ष्मी
    आये तुम्हें बनाने
    मस्तक पे चंदा चमकाके
    नंदी पे आसन सजवाके
    शिव रात्रि की रात में
    कल थे आज है कल भी रहेंगे
    गौरी शंकर साथ में
    हाथ तुम्हारा सदा रहेगा
    भोलेनाथ के हाथ में
    शिव और शक्ति पूर्ण तभी है
    रहे जो दोनों साथ में
    रखना भोले नाथ हमारा
    हाथ हमेशा हाथ में .....

     
    Song :- Parvati Bhole Shankar Se
    Singer :- Hansraj Raghuwanshi
    Lyrics :- Ravi Chopra

     

    Telegram Group Join Now

    Leave Message

    🔔 आज के लोकप्रिय भजन लिरिक्स

    हुई सफल कमाई महाराज भजन - गोरखनाथ भक्ति गीत के बोल (हिंदी में)
    हुई सफल कमाई महाराज भजन - गोरखनाथ भक्ति गीत के बोल (हिंदी में)

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    2 मई 2025: आज की पूजा, राशिफल और चोघड़िया का विश्लेषण | शुभ मुहूर्त और उपाय
    2 मई 2025: आज की पूजा, राशिफल और चोघड़िया का विश्लेषण | शुभ मुहूर्त और उपाय

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में भजन लिरिक्स
    तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    गुरुदेव के चरणों की गर धुल जो मिल जाए भजन लिरिक्स
    गुरुदेव के चरणों की गर धुल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    01 मई 2025 का पंचांग, गुरुवार के शुभ मुहूर्त और गुरु सन्देश
    01 मई 2025 का पंचांग, गुरुवार के शुभ मुहूर्त और गुरु सन्देश

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    आज का हिन्दू पंचाग 30-04-2025
    आज का हिन्दू पंचाग 30-04-2025

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    तुम श्री राम के सेवक हो भजन लिरिक्स
    तुम श्री राम के सेवक हो भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    मैं कैसे भूल जाऊं अपने प्रभु हनुमान को भजन लिरिक्स
    मैं कैसे भूल जाऊं अपने प्रभु हनुमान को भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    सबके दाता हैं ये नाम हनुमत मिला भजन लिरिक्स
    सबके दाता हैं ये नाम हनुमत मिला भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    मेरी मटकी का कर गयो टूक भजन लिरिक्स
    मेरी मटकी का कर गयो टूक भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    थारी उम्र बीती जाय बावला रट किरतारो रे भजन लिरिक्स
    थारी उम्र बीती जाय बावला रट किरतारो रे भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    गूँजे सदा जयकार भोले तेरे भवन मे भजन लिरिक्स
    गूँजे सदा जयकार भोले तेरे भवन मे भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    शिव मंदिर में दीप जला के करलो मन उजियारा भजन लिरिक्स
    शिव मंदिर में दीप जला के करलो मन उजियारा भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    शिव पंचाक्षर स्तोत्र नागेन्द्रहाराय लिरिक्स
    शिव पंचाक्षर स्तोत्र नागेन्द्रहाराय लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    भजन बिनां नर मिनख जूण में आया ना आया चेतावनी भजन लिरिक्स
    भजन बिनां नर मिनख जूण में आया ना आया चेतावनी भजन लिरिक्स

    प्रकाशित: 02 May, 2025

    Popular Bhajans Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment