मेरे शंकारा भोलेनाथ भक्ति भजन लिरिक्स

    Shiv Bhajan

    • 23 Jul 2024
    • Admin
    • 2015 Views
    मेरे शंकारा भोलेनाथ भक्ति भजन लिरिक्स

    मेरे शंकारा भोलेनाथ भक्ति भजन लिरिक्स |

    Mere Shankra Bholenath Tu Kareeb Hai Bhakto Ke Bhajan Lyrics


    मेरे शंकारा भोलेनाथ,
    तू करीब है भक्तों के,
    ये नसीब है भक्तों के,
    मेरे शंकारा भोले नाथ.....।

    अंग में भस्म रमाएँ,
    डम डम डमरुँ बजाए,
    तेरी शान है सबसे न्यारी,
    है बाबा विष धारी,
    मस्ती में नंदी झूमे,
    मस्ती जो दी है तूने,
    तेरी किरपा से है,
    संसार मेरा, भोलेनाथ,
    मेरे शंकारा भोले नाथ.....।

    क्या बात तेरे त्रिशूल की,
    तेरे पास माफ़ी,
    हमारी भूल की,
    हम अनजान हैं,
    समझ ना कोई,
    करते हैं करजोई,
    तुम तो हो अन्तर्यामी,
    हम मुरख खलकामी,
    पाप गुनाहों से है जीवन भरा,
    मेरे शंकारा भोले नाथ.....।

    मेरे शंकारा भोले नाथ,
    तू करीब है भक्तों के,
    ये नसीब है भक्तों के,
    मेरे शंकारा भोले नाथ.....।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us