Shiv Bhajan

    महाकाल तेरी बस्ती में कृपा बरसती भक्ति भजन लिरिक्स

    महाकाल तेरी बस्ती में कृपा बरसती भक्ति भजन लिरिक्स

    महाकाल तेरी बस्ती में कृपा बरसती भक्ति भजन लिरिक्स |

    Mahakal Teri Basti Main Kripa Barsati Bhakti Bhajan Lyrics

     

    उनके सिवा यहां पर,
    किसी की ना चलती,
    मिलने को जिनसे ये,
    दुनिया मचलती,
    उज्जैन के राजा की,
    अलग है हस्ती,
    महाकाल तेरी बस्ती में,
    कृपा बरसती,
    महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
    महाकाल मेरे महाकाल। ।

    तुझे देख के दिल,
    मस्ताना हो गया,
    महाकाल तेरी,
    नगरी का दीवाना हो गया,
    महाकाल तेरी,
    नगरी का दीवाना हो गया।।

    नाम जपूँ तेरा मैं तो,
    हर एक पहर में,
    दिल खो गया है मेरा,
    तेरे इस शहर में,
    तू ही मेरी मंजिल बाबा,
    तू ही है हस्ती,
    महांकाल तेरी बस्ती मे,
    कृपा बरसती,
    हां जी,
    भोले बाबा की करो सब,
    तपस्या रे तपस्या रे,
    ये मिटा देंगे,
    सारी समस्या रे,
    महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
    महाकाल मेरे महाकाल। ।

    मौज लो रोज लो,
    नहीं मिले तो खोज लो,
    मौज लो रोज लो,
    नहीं मिले तो खोज लो,
    मेरा तेरा इसका उसका,
    माथे पर क्यों बोझ लो,
    ना लो कुछ तुम बस,
    ले लो शिव की भक्ति,
    महाकाल तेरी बस्ती में,
    कृपा बरसती,
    महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
    महाकाल मेरे महाकाल। ।

    उनके सिवा यहां पर,
    किसी की ना चलती,
    मिलने को जिनसे ये,
    दुनिया मचलती,
    उज्जैन के राजा की,
    अलग है हस्ती,
    महाकाल तेरी बस्ती में,
    कृपा बरसती,
    महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
    महाकाल मेरे महाकाल। ।

    Singer / Lyrics – Kishan Bhagat

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment