खाटू श्याम भजन

    जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए भक्ति भजन लिरिक्स

    जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए भक्ति भजन लिरिक्स

    जिसको ये दुनिया हराए उसे श्याम जिताए भक्ति भजन लिरिक्स | Jisko Ye Duniya Harae Use Shyam Jitaye Bhakti Bhajan Lyrics

     

    तर्ज – चिंगारी कोई भड़के

    भक्तों की आंख से आंसू,
    गिरते ना देख ये पाए,
    जिसको ये दुनिया हराए,
    उसे श्याम जिताए,
    ओ उसे श्याम जिताए,
    कल आए या ना आए,
    लेकिन जो इनको बुलाए,
    विश्वास है आए,
    ओ विश्वास है आए। ।

    कलयुग का सच्चा दर है,
    परचा हर कदम कदम पे,
    इस श्याम ने भर दी देखो,
    खुशियां कितनी आंगन में,
    जब श्याम कृपा हो जाए,
    पतझड़ में सावन आए,
    जिसको ये दुनियां हराये,
    उसे श्याम जिताए,
    ओ उसे श्याम जिताए। ।


    घनश्याम दयालु इतने,
    साया बन साथ निभाते,
    ये है तो हम जिंदा है ना,
    होते तो मर जाते,
    जिनको है श्याम सहारा,
    बोलो कैसे गिर जाए,
    जिसको ये दुनियां हराये,
    उसे श्याम जिताए,
    ओ उसे श्याम जिताए। ।


    हर दर्द इन्हे प्रेमी का,
    अपना सा कमल लगता है,
    प्रेमी के खातिर क्या ये,
    बाबा कर ना सकता है,
    जो श्याम पे होता निर्भर,
    वो कभी ना धोखा खाए,
    जिसको ये दुनियां हराये,
    उसे श्याम जिताए,
    ओ उसे श्याम जिताए। ।


    भक्तों की आंख से आंसू,
    गिरते ना देख ये पाए,
    जिसको ये दुनिया हराए,
    उसे श्याम जिताए,
    ओ उसे श्याम जिताए,
    सांसों का क्या है भरोसा,
    कल आए या ना आए,
    लेकिन जो इनको बुलाए,
    विश्वास है आए,
    ओ विश्वास है आए। ।

    Singer – Sanjay Mittal Ji
    Writer – Kamal Ji

     

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment