हम महाकाल के दिवाने है भजन लिरिक्स
हम महाकाल के दिवाने है
सारी दुनिया से हम बेगाने है
हम तो बाबा को चाहने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है
वो तो भस्मी भभूत वाला है
वो तो पीता ही विष का प्याला है
हम भी भस्मी रमाने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है
दीवाना मै दीवाना
महाकाल का मै हु दीवाना
जिनके माथे की शोभा चंदा है
और जटाओ मे माता गंगा है
उनके कदमों मे ही जमाना है
हम महाकाल के दिवाने है
उनका जलवा बड़ा निराला है
मेरा बाबा तो डमरू वाला है
वो प्रलय भी मचाने वाला है
हम महाकाल के दिवाने है
ये भूतों की रखते है टोली
और भस्मी से खेलते होली
वो नाग बिचछु सजाने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है
हम महाकाल के दिवाने है
सारी दुनिया से हम बेगाने है
हम तो बाबा को चाहने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है
📖 भजन का भावार्थ (Meaning/Explanation):
यह भजन महादेव शिव के प्रति पूर्ण समर्पण और दीवानगी को दर्शाता है।
भस्म, विष, डमरू और तांडव जैसे स्वरूपों में शिव की महानता, उनका भय को हर लेने वाला रूप और भक्तों के प्रति करुणा, इस भजन में झलकती है।
यह गीत दर्शाता है कि एक सच्चा भक्त कैसे संसार से निर्लिप्त होकर सिर्फ अपने भगवान में लीन हो जाता है।
🙏 Conclusion (निष्कर्ष):
"हम महाकाल के दीवाने हैं" भजन ना केवल शब्दों में भक्ति है, बल्कि यह आत्मा से जुड़ा हुआ अनुभव है। इस भजन को नियमित रूप से गाकर या सुनकर शिवभक्ति की अनुभूति की जा सकती है।
हर हर महादेव!
🔗 Related Posts You May Like:
- अब कैसे होवे जग में जीवणो म्हारी हेली भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे दुखों का कर दो अब समाधान बालाजी भजन लिरिक्स
- मेरे घर आए प्रभु हनुमान भजन लिरिक्स
- श्याम बाबा भोले भक्तों का : भक्ति भजन लिरिक्स हिंदी में
- बैठ मेरे बाण पे रे : बजरंग देउं तुरन्त पुचाय - भजन लिरिक्स
- करा नहीं कदे सुमिरन यो भगवान का लिखित में भजन
- पिंड ब्रह्मांड में खेल खेल के : अमर जहागिरी पायी भजन लिरिक्स
- ॐ गं गणपतये नमो नम: मंत्र लिरिक्स
Leave Message