Hai Mere Geet Tere Liye RADHA | है मेरे गीत तेरे लिए राधा न्यू भजन लिरिक्स

    राधा कृष्ण भजन

    • 12 May 2025
    • Admin
    • 7439 Views
    Hai Mere Geet Tere Liye RADHA | है मेरे गीत तेरे लिए राधा न्यू भजन लिरिक्स

    है मेरे गीत तेरे लिए राधा
    लाय हो तुम, तुम ही भाव हो राधा
    जब जब गाऊं, बस यही चाहूं
    रास रचाएं कृष्ण और राधा।

    अब तुमसे नजरें हटती नहीं, ये लीला है या सम्मोहन
    राधा जो को कैसे रिझाएं, इतना बता दो हे मोहन
    चढ़ा भक्ति का रंग ऐसा
    चढ़ा था मेरे पे जैसा
    चमक फीकी जग की लागे
    बताओ जादू ये कैसा...
    स्वास्ति बने वो दर्पण जिसको, देख देख श्रृंगार करे राधा
    है मेरे गीत तेरे लिए राधा।

    हालात सभी स्वीकार किए, बाकी सब तुझ पे छोड़ दिया
    प्रीत लगी तेरे नाम की ऐसी, नाता तुझसे जोड़ लिया
    मेरी सब आश अब तुमसे
    जीत और हार, अब तुमसे
    बंधु चरणों में बान घुंघरू
    मेरी झंकार अब तुमसे...
    क्या ही लिखूं अब तुम पर राधा, अक्षर तुम ही, तुम ही शब्द हो राधा
    है मेरे गीत तेरे लिए राधा।"**

    SInger : Swasti Mehul
    Lyrics : Swasti Mehul
    Music : Swasti Mehul

     : Swasti Mehul Lyrics : Swasti Mehul Music : Swasti Mehul

    SInger : Swasti Mehul Lyrics : Swasti Mehul Music : Swasti Mehul   SInger : Swasti Mehul Lyrics : Swasti Mehul Music : Swasti Mehul

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us