Shiv Bhajan Sangrah Lyrics In Hindi | Bhakti Bhajan Diary
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स -
Damaru Wale Baba Tujhako aana Hoga Bhakti Bhajan Lyrics
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरुँ बजाना होगा
माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
बेल पत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएँगे,
केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे
भक्तो को दरश दिखाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला
हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला
नंदी पे चढ़ के आना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारे
दुःख हो या सुख हम सबके सहारे
नैयाँ को पार लगाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
देवों के देव महादेव आज आये
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए
भक्ति से शिव को मनाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Leave Message