भोले नाथ से निराला कोई और नहीं भक्ति भजन लिरिक्स

    Shiv Bhajan

    • 23 Jul 2024
    • Admin
    • 16722 Views
    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं भक्ति भजन लिरिक्स

    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं भक्ति भजन लिरिक्स |

    Bhole Nath Se Nirala Koi Or Nahi Bhakti Bhajan Lyrics

     

    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं,
    गौरीनाथ से निराला कोई और नहीं,
    ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं।।

    उन का डमरू डम डम बोले,
    अगम निगम के भेद खोले,
    ऐसा भक्तो का रखवाला कोई और नहीं,
    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।

    काया जब जब करवट बदले,
    पाप चमकते अगले पिछले,
    ऐसा जोत जगाने वाला कोई और नहीं,
    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।

    तुमने जग का कष्ट मिटाया,
    मुझ को स्वामी क्यों बिसराया,
    अब तो मुझे बचाने वाला कोई और नहीं,
    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।

    भोले नाथ से निराला कोई और नहीं,
    गौरीनाथ से निराला कोई और नहीं,
    ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं।।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us