सुन रे सांवरा मंडफिया वाला Lyrics | Kali Gadi Lani Bhajan Lyrics
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है हिंदी लिरिक्स ||
सांवरिया सेठ का प्रसिद्ध भजन
इस वेबसाइट पर बाबा खाटूश्यामजी, माताजी भजन अन्य सभी देवी-देवताओं के आरती, चालीसा संग्रह , भजनों की हिंदी लिरिक्स
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
घणा गरीबा ने सेठ बनाया,
अबकी बारी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
भगता को हितकारी है।।
सभी सेठ है डुप्लीकेट,
तू ही सेठ मारो मोटो है,
देवे जने यूँ ही देवे,
तू ही देवन वालो है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
मंडफिया नगरी धाम सोवनी,
घनी रूपाली लागे है,
जिमे बैठो सेठ सांवरों,
मूरत प्यारी लागे है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
सोना चांदी आवे घणा ही,
नोट भर भर आवे है,
सोना चांदी डोडा चढ़ावे,
अमला को वोपारी है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
कोई दिन घर आजा सांवरा,
गेला में झोपड़ी मारी है,
थारे मोटा महल बन्योडा,
छोटी झोपड़ी मारी है,
सुन रे साँवरा मंडपिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
पल में सबका दुखड़ा मेटे,
सेठ तो साँवरियो है,
पूरण गुर्जर महिमा सुनावे,
प्रेमशंकर गावे है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
घणा गरीबा ने सेठ बनाया,
अबकी बारी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
भगता को हितकारी है।।
Singer – PremShankar Jat
आप सभी तरह के हिंदी भजन लिरिक्स के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇
VIDEO COMING SOON