खाटू श्याम भजन | लिरिक्स PDF डाउनलोड
नैना जो मिले हैं सरकार से भजन लिरिक्स | Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics in Hindi
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
नैना जो मिले है सरकार से भजन लिरिक्स
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया,
नैना जो मिले है सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।।
कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
दिल को चुराने का हुनर तुझको आये,
बंसी बजा के तू पंछी फसाये,
कायदे अलग ही है प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।।
जब भी चांदनी ग्यारस आये
पग घुंघरू मेरे बांध जाये
जब तक न होते तेरे दर्शन
दिल को मेरे चैन न आये
ये जो बाबा अपनी मुलाकात है
मेरे लिए जीने की खुराक है
श्याम भी हामी भर गया
हाए कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
जाने कैसी प्रेम डगर है,
दिल बैरागी मन बेसबर है,
सब कहते है खाटू जिसको,
गोलू कहे उसे प्रेम नगर है,
जनम जनम इस रास्ते,
भटका मैं बाबा तेरे वास्ते,
अब जाके तू मिल गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।।
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया,
नैना जो मिले है सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Leave Message