खाटू श्याम भजन

    नैना जो मिले हैं सरकार से भजन लिरिक्स | Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics in Hindi

    नैना जो मिले हैं सरकार से भजन लिरिक्स | Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics in Hindi

    नैना जो मिले है सरकार से भजन लिरिक्स

     

    अब लेना देना क्या जहान से,

    दिल लगा खाटू वाले श्याम से,

    श्याम का रंग चढ़ गया,

    कसम से,

    श्याम का रंग चढ गया,

    नैना जो मिले है सरकार से,

    ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,

    मुझको दीवाना कर गया,

    कसम से,

    श्याम का रंग चढ गया।।

     

     

     

    कितनी सुंदर तेरी अदाएं,

    सबको ही भाए सबको लुभाए,

    दिल को चुराने का हुनर ​​तुझको आये,

    बंसी बजा के तू पंछी फसाये,

    कायदे अलग ही है प्यार के,

    जीत मिलती है दिल हार के,

    जो भी डूबा वो ही तर गया,

    कसम से,

    श्याम का रंग चढ गया।।

     

     

    जब भी चांदनी ग्यारस आये

    पग घुंघरू मेरे बांध जाये

    जब तक न होते तेरे दर्शन

    दिल को मेरे चैन न आये

     

    ये जो बाबा अपनी मुलाकात है

    मेरे लिए जीने की खुराक है

    श्याम भी हामी भर गया

    हाए कसम से

    श्याम का रंग चढ़ गया

     

    जाने कैसी प्रेम डगर है,

    दिल बैरागी मन बेसबर है,

    सब कहते है खाटू जिसको,

    गोलू कहे उसे प्रेम नगर है,

    जनम जनम इस रास्ते,

    भटका मैं बाबा तेरे वास्ते,

    अब जाके तू मिल गया,

    कसम से,

    श्याम का रंग चढ गया।।

     

    अब लेना देना क्या जहान से,

    दिल लगा खाटू वाले श्याम से,

    श्याम का रंग चढ़ गया,

    कसम से,

    श्याम का रंग चढ गया,

    नैना जो मिले है सरकार से,

    ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,

    मुझको दीवाना कर गया,

    कसम से,

    श्याम का रंग चढ गया।।

     

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment