मुझे जबसे है अपना बनाया श्याम ने | श्याम भक्ति भजन हिंदी में

    खाटू श्याम भजन

    • 24 Jun 2025
    • Admin
    • 516 Views
    मुझे जबसे है अपना बनाया श्याम ने | श्याम भक्ति भजन हिंदी में

    तर्ज – मेरी ज़िन्दगी में तुमसे बहार साँवरे ।

    मुझे जबसे है अपना बनाया श्याम ने,
    मेरी ज़िन्दगी को रंगों से सजाया श्याम ने,
    जिसे ठुकराया सारे संसार ने,
    उसे पलकों पे अपने बिठाया श्याम ने ।। टेर ।।

     

    जब हो गया खिलाफ ये ज़माना था, ये ज़माना था,
    ना ठिकाना था, ना जीने का बहाना था, ना बहाना था,
    हर अपना भी बना बेगाना था, बेगाना था,
    तब अपना हाथ बढ़ाया श्याम ने ।। १ ।।

     

    मुझे पूरा है भरोसा तेरा साँवरे, हाँ साँवरे,
    तेरे होते ना डूबेगी मेरी नाव रे, मेरी नाव रे,
    मेरी ज़िन्दगी की हर एक दाव रे, एक दाव रे,
    आ के हारी हुई बाज़ी को जिताया श्याम ने ।। २ ।।

     

    मुझपे किरपा तेरी भरपूर है, भरपूर है,
    तू पास है तो ग़म कोसों दूर है, हाँ दूर है,
    जो भी माँगा मुझे, मिला वो जरूर है, वो जरूर है,
    मुझे खाली ना कभी भी लौटाया श्याम ने ।। ३ ।।

     

    तेरे बिन क्या है मेरी औकात रे, औकात रे,
    जैसे चाँद के बिना हो कोई रात रे, कोई रात रे,
    रहना साँवरे सदा तू मेरे साथ रे, मेरे साथ रे,
    ‘माधव’ मेरी प्रीत को निभाया श्याम ने ।। ४ ।।

    Lyrics By: – अभिषेक शर्मा


    ❓ FAQs (Schema Compatible for RankMath)

    Q1: यह भजन किस देवता को समर्पित है?

    उत्तर: यह भजन श्री खाटू श्याम जी को समर्पित है, जो कलियुग में श्रीकृष्ण के रूप में पूजे जाते हैं।

    Q2: क्या यह भजन कीर्तन या जागरण में उपयोगी है?

    उत्तर: हां, यह एक भावनात्मक और भक्तिमय भजन है जिसे कीर्तन, जागरण या भजन संध्या में गाया जा सकता है।

    Q3: श्याम भक्ति भजन सुनने से क्या लाभ होता है?

    उत्तर: श्याम भक्ति भजन सुनने से मन को शांति, श्रद्धा और भक्ति का अनुभव होता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।

    Q4: क्या इस भजन का वीडियो भी उपलब्ध है?

    उत्तर: आप इस भजन का वीडियो यूट्यूब पर “मुझे जबसे है अपना बनाया श्याम ने भजन” सर्च करके पा सकते हैं।

    Q5: क्या यह भजन फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है?

    उत्तर: हां, कई वेबसाइट्स या ऐप्स पर आप इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us