क्या बतलाएं श्याम भजन लिरिक्स: एक भक्त की पुकार
क्या बतलाएं श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में | Shyam Bhajan Lyrics
भजन लिरिक्स
क्या बतलाये श्यामजी चरणों से दूर रहके-२
तुम को हो दिल में बसा के श्याम नाम गाया करते हैं
श्याम नाम गाया करते हैं......
लाज रखो अब ऐ मेरे श्याम,
पूरी करदयो आशा हमारी,
हाल दिलो का किसको सुनाऊ,
श्याम तेरी महिमा है न्यारी,
खाटू में आये हम दूर करो मेरा गम,
बस यही गाया करते हैं,
श्याम नाम गाया करते हैं २......
क्या बतलाये श्यामजी......
दे दो मुझको श्याम दर्शन,
खोलो जरा दुखीयो पे अखियन,
कोई ना जग में तुमसे अच्छा,
तुम हो श्याम शीश के दानी,
आयो में खाटू नगर फेरो,
अब मुझ पे नजर,
हम खीर चूरमा खाया करते हैं......
श्याम नाम गाया करते हैं २......
क्या बतलाये श्यामजी......
💫 भजन का सारांश:
यह भजन श्याम बाबा की भक्ति को समर्पित है, जिसमें गायक यह कहता है कि श्याम जैसा दूसरा कोई नहीं। उनकी सूरत, उनकी बस्ती, उनका दरबार — सब कुछ भक्त के हृदय को प्रिय है। यह गीत एक भक्त और भगवान के बीच प्रेम का भावपूर्ण चित्रण है।
📿 प्रसिद्ध दोहे:
- जो मांगे ठाकुर श्याम से, वो कभी खाली जाए ना।
- श्याम नाम जो लेता है, हर संकट से वह बचता है।
- कहत कबीर सुनो भाई साधो, नाम बिना सब सून।
🙏 समर्पण:
यह पोस्ट श्याम प्रेमियों को समर्पित है। यदि आपको यह पसंद आया हो, तो कृपया शेयर करें और कमेंट करके बताएं। जय श्री श्याम!
Leave Message