चेतावनी भजन

    चल उड़ जा रे पंछी कि अब ये देश हुआ बेगाना भजन हिंदी लिरिक्स

    • 22 Jul 2025
    • Admin
    • 7345 Views
    चल उड़ जा रे पंछी कि अब ये देश हुआ बेगाना भजन हिंदी लिरिक्स
            राग / Raag :- Pahadi
    
    चल उड़ जा रे पंछी (२) कि अब ये देश हुआ बेगाना
    चल उड़ जा रे पंछी ...
    
    खतम हुए दिन उस डाली के जिस पर तेरा बसेरा था
    आज यहाँ और कल हो वहाँ ये जोगी वाला फेरा था
    सदा रहा है इस दुनिया में किसका आबू-दाना
    चल उड़ जा रे पंछी ...
    
    तूने तिनका-तिनका चुन कर, नगरी एक बसाई
    बारिश में तेरी भीगी काया, धूप में गरमी छाई
    ग़म ना कर जो तेरी मेहनत तेरे काम ना आई
    अच्छा है कुछ ले जाने से देकर ही कुछ जाना
    चल उड़ जा रे पंछी ...
    
    भूल जा अब वो मस्त हवा वो उड़ना डाली-डाली
    जब आँख की काँटा बन गई, चाल तेरी मतवाली
    कौन भला उस बाग को पूछे, हो ना जिसका माली
    तेरी क़िस्मत में लिखा है जीते जी मर जाना
    चल उड़ जा रे पंछी ...
    
    रोते हैं वो पँख-पखेरू साथ तेरे जो खेले
    जिनके साथ लगाये तूने अरमानों के मेले
    भीगी आँखों से ही उनकी, आज दुआयें ले ले
    किसको पता अब इस नगरी में कब हो तेरा आना
    चल उड़ जा रे पंछी ...
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment