बोली एक अमौल ह ज कोई जानें बोल भजन हिंदी लिरिक्स

    रति नाथ भजन

    • 1 Mar 2024
    • Admin
    • 549 Views
    बोली एक अमौल ह ज कोई जानें बोल भजन हिंदी लिरिक्स
    बोली एक अमौल ह ज कोई जानें बोल ।
    पहले भीतर तोल के भाई पाछे बाहर बोल।।
    _________________________________________
    भर जाता घाव तलवार का
    बोली का घाव भरेना रे
    पीवर का गमन किया भृगु जी की नार ने
    ऋषि के उदासी छाई सेवा हु के कारने
    उसे देख हंसी आगी लक्ष्मी के भरतार ने
    हँसता हुआ देख ऋषि दुख किया मन माय
    विष्णु को श्राप दिया क्रोध कर के मन माय
    नारी के वियोग में भटकोगे बन माय
    दसरथ सुत राजकुमार का
    हनुमत बिन काज सरे ना (१)
     
    शंकर और पार्वती बैठे थे कैलाश में
    नान्दिये थे पांच संग गऊ चरे घास में
    गिरिजा हंस के बोल मार्या पांच पिया पास में
    सुणके वचन तब गऊ ने श्राप दिया
    क्या हँसे राणी गिरजा तेरे होंगे पांच पिया
    शंकर भगवान ने फिर पांच रूप धार लिया
    पांचो पति द्रोपती नार के
    गऊ माता का वचन टले ना (२)
     
    द्रोपती ने बोल मारया दुर्योधन कर्ण को
    भवन में था जाळ पेंड सक्या नहीं धरण को
    अंधे को बताया अँधा मानहूँ के हरण को
    जुए बिच कोरव जीते पांडव लगे हारणे
    द्रोपती सभा में आयी बोलिहूँ के कारणे
    दुशासन सभा में लाग्या चीर को उतारणे
    जिन्हें नाम लिया करतार का
    तेरा पंच पति सहाय करेना(३)
     
    विष की भरी है बोली अमीरस की खान है
    बोली से अनादर होता बोली से महान है
    बोली से नरकों में जाता बोली हसे कल्याण है
    बोली का विचार करो सार चीज पावोला
    जन्म मरण दुख भव से तिर ज्यावोला
    माधव कहे मिले सुख जब गम खावोला
    सुमिरन कर सरजन हार का
    उस बिन कोई विपत्त हरे ना(४)
    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us