बाला जी सरकार अरज मेरी सुन लेना | Bala Ji Bhajan Lyrics in Hindi
🌺 बाला जी का भजन | Balaji Bhajan Lyrics in Hindi
🙏 श्री बाला जी महाराज की स्तुति में यह भक्तिमय भजन मन को शांति और श्रद्धा से भर देता है। संकटों से मुक्ति और जीवन में सुख-समृद्धि पाने हेतु इस भजन का पाठ करें।
🕉️ बाला जी का भजन
बाला जी सरकार अरज मेरी सुन लेना
जग के पालनहार अरज मेरी सुन लेना
जो भी तेरे दर पे आए
राम जी उसकी बिगड़ी बनाए
भर देते भंडार
अरज मेरी सुन लेना
जग पे कैसा संकट आया
हम सब ने है तुम्हें बुलाया
संकट कटानहार
अरज मेरी सुन लेना
सवा सेर सिंदूर चढ़ाऊँ
लाल लंगोट लाल ध्वजा चढ़ाऊँ
संकट काटो हमार
राज मेरी सुन लेना
📿 इस भजन के लाभ:
-
मन को शांति मिलती है
-
कष्टों और संकटों से मुक्ति
-
श्री बाला जी की कृपा प्राप्त होती है
🔔 कैसे करें इस भजन का पाठ?
-
भोर में उठकर स्नान के बाद शांत मन से इस भजन का पाठ करें
-
श्रद्धा और विश्वास के साथ कम से कम 3 बार पढ़ें
-
मंगलवार और शनिवार को विशेष लाभकारी
👉 इस तरह के और भी सुंदर भक्ति भजन पढ़ने के लिए भक्ति भजन डायरी से जुड़े रहें।
📌 इस पोस्ट को शेयर करें और भक्ति की भावना फैलाएं!
Leave Message