मैया तेरा सोलह सिंगार भजन लिरिक्स

    माता के भजन

    • 2 Oct 2024
    • Admin
    • 1259 Views
    मैया तेरा सोलह सिंगार भजन लिरिक्स

    मैया तेरा सोलह सिंगार भजन लिरिक्स |

    Maiya Tera Solah Singar Bhajan Lyrics

    ~ 1-2 Minutes 

     

    हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
    सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है ||

     


    बिंदिया तेरी लाल है,
    माँ टीका तेरा लाल है,
    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है

    हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
    सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है ||


    बाली तेरी लाल है,
    माँ झुमके तेरे लाल है,
    ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    चूड़ी तेरी लाल है,
    माँ मेहँदी तेरी लाल है,
    ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    लहंगा तेरा लाल है,
    माँ चोला तेरा लाल है,
    ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


    बिछुए तेरे लाल है,
    माँ पायल तेरी लाल है,
    ओ मैया महावर का रंग लाल है,
    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


     

    हलवा तेरा लाल है,
    माँ पूरी तेरी लाल है,
    ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,
    ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....


     

    हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
    सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है ||

     

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us